शेर माता मंदिर
दिशाश्रेणी धार्मिक
वेतवा नदी के तट पर बजेहटा ग्राम सभा में स्थित मंदिर अत्यन्त प्राचीन मंदिर है जनश्रुति व आल्हा खण्ड पुस्तको से इसके इतिहास पर प्रकाश पडता है, इस मंदिर को वीर योद्धाओ आल्हा ऊदल द्वारा स्थापित होना बताया गया है। यहां प्रतिवर्ष यज्ञ होता है। स्थानीय स्तर पर यह स्थान आस्था का केंद्र है। जनपद मुख्यालय से दूरी 32 किमी0 है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।
सड़क के द्वारा
हमीरपुर में बस स्टैंड शेर माता मंदिर से लगभग 32 किमी दूर है।