बंद करे

माँ महाकाली सिद्ध पीठ मंदिर रामगढ़ किला

श्रेणी धार्मिक

धसान नदी के किनारे झांसी जनपद की सीमा से लगा हमीरपुर जनपद में स्थित रामगढ़ डांडा में स्थित रामगढ़ के किले में माँ महाकाली का अत्यन्तप्राचीन मंदिर है इस मंदिर का निर्माण सन  1138 ई0 में प्रतिहार वंश के  राजा रामदेव ने  कराया था इस मंदिर मे नवरात्रि मे विशाल मेला लगता है। क्षेत्रवासियों की आस्था का यह प्रमुख केंद्र है। जनपद मुख्यलय से दूरी लगभग 112 किमी0 राठ गरौठा मार्ग पर ग्राम कुछेछा से बायें 3 किमी0 की दूरी पर स्थित हैं।

फोटो गैलरी

  • mahakali

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।

सड़क के द्वारा

हमीरपुर में बस स्टैंड से लगभग 112 किमी की दूरी पर स्थित माँ महाकाली सिद्ध पीठ मंदिर रामगढ़ किला है।