बंद करे

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

पूर्वदशम् छात्रवृत्ति – कक्षा 9 से 10 तक के छात्रों को छात्रवृत्ति योजना से आच्छादित करने हेतु अभिभावक की वार्षिक आय अधिकतम रू0 2,00,000=00 निर्धारित हैं। कक्षा 9 से 10 तक के छात्रों को रू0 150=00 प्रतिमाह की दर से 10 माह एवं रू0 750=00 शुक्ल प्रतिपूर्ति कुल धनराशि रू0 2250=00 हेतु पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के द्वारा छात्रवृत्ति सीधे छात्र/छात्रों के खातों में शासन द्वारा अन्तरित की जाती हैं। http://scholarship.up.gov.in पर आनलाईन किया जाना अनिवार्य हैं।

 

वित्तीय वर्ष लक्ष्य पूर्ति प्रतिशत
लाभार्थी
वित्तीय भौतिक वित्तीय
2020-21 5915 114.16  लाख 5915 114.16 लाख 100

दशमोत्तर छात्रवृत्ति – योजनान्तर्गत दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रों को छात्रवृत्ति योजना से आच्छादित करने हेतु अभिभावक की वार्षिक आय अधिकतम रू0 2,00,000=00 निर्धारित हैं। समूह-4 के छात्रों को रू0 230=00 प्रतिमाह ,समूह-3 के छात्रों को रू0 300=00 प्रतिमाह, समूह-2 के छात्रों को रू0 530=00 प्रतिमाह एवं समूह-1 के छात्रों को रू0 550=00 प्रतिमाह की दर से 12 माह हेतु छात्रवृत्ति पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के द्वारा सीधे छात्र/छात्रों के खातों में शासन द्वारा अन्तरित की जाती हैं। हैं। http://scholarship.up.gov.in पर आनलाईन किया जाना अनिवार्य हैं।

 

वित्तीय वर्ष लक्ष्य पूर्ति प्रतिशत
भौतिक वित्तीय भौतिक वित्तीय
2020-21 74 11.10 लाख 74 11.10 लाख 100

 

ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण – इस योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण हो को ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता हैं, प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष की हैं। (संलग्नक- आवेदन पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, हाईस्कूल प्रमाणपत्र, इण्टरमीडिएट प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति) ओ लेवल प्रशिक्षण हेतु आवेदन वेबसाइट http://obccomputer training.upsdc.gov.in पर आनलाईन किया जाना अनिवार्य हैं तथा आनलाइन किये गये आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य हैं।

 

वित्तीय वर्ष लक्ष्य पूर्ति प्रतिशत
भौतिक वित्तीय भौतिक वित्तीय
2020-21 10257 273.96 लाख 10257 273.96 लाख 100

 

सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण – इस योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण हो को सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता हैं, प्रशिक्षण की अवधि 03 माह की हैं। (संलग्नक- आवेदन पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, हाईस्कूल प्रमाणपत्र, इण्टरमीडिएट प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति ) सी0सी0सी0 प्रशिक्षण हेतु आवेदन वेबसाइट http://obccomputer training.upsdc.gov.in पर आनलाईन किया जाना अनिवार्य हैं तथा आनलाइन किये गये आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य हैं।

 

वित्तीय वर्ष लक्ष्य पूर्ति प्रतिशत
भौतिक वित्तीय भौतिक वित्तीय
2020-21 155 5.42 लाख 155 5.42 लाख 100

 

शादी अनुदान योजना – इस योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों की पुत्रियों के शादी के लिये अनुदान दिया जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46080=00 तथा शहरी क्षेत्र में वार्षिक 56480=00 रखी गयी हैं वर की उम्र 21 वर्ष एवं वधु की उम्र 18 से अधिक होनी चाहियें। शासन द्वारा सीधे लाभार्थी के आनलाईन आवेदन में भरे गये खातें में रू0 20000=00 पी0एफ0एम0एस0 द्वारा भेजा जायेगा। {संलगनक-(1)आनलाईन आवेदन पत्र (2) आय प्रमाण पत्र (3) जाति प्रमाण पत्र (4)निवास प्रमाण पत्र (5) आवेदक का आधार कार्ड (6) वधु का आधार कार्ड (7) वधु की उम्र प्रमाण पत्र (8)वर की उम्र प्रमाण पत्र (9)बैक पासबुक की छायाप्रति (10) शादी कार्ड दोनो पक्षों के} आनलाइन शादी आवेदन वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in पर किया जाना अनिवार्य हैं तथा आनलाइन शादी आवेदन समस्त संलग्नकों सहित प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/उपजिलाधिकारी के माध्यम से पात्रता की दशा में संस्तुति उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जाती हैं।

 

वित्तीय वर्ष लक्ष्य पूर्ति प्रतिशत
भौतिक वित्तीय भौतिक वित्तीय
2020-21 322 64.40 लाख 322 64.40 लाख 100