खंडेह मंदिर
दिशाश्रेणी धार्मिक
मौदहा तहसील से 12 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में खंडेह नामक प्राचीन बस्ती है। ऐतिहासिक महत्व की यह बस्ती मंदिरों की प्राचीनता तथा भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। लगभग 400 वर्ष प्राचीन राम दरबार का शिव दरबार मंदिर। लगभग एक एकड़ क्षेत्रफल में बना हैं। राम दरबार मंदिर तत्कालीन जमीदार चंडीदीन दुबे ने बनवाया था। इसमें राम, लक्ष्मण, सीता की अष्टधातु की मूर्तियां विराजमान थी। मंदिर में ग्रेनाइट पत्थर पर सम्पूर्ण रामकथा, महाभारत व कृष्णलीला के प्रसंग चित्र है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा कानपुर है l
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरुवा सुमेरपुर है l
सड़क के द्वारा
हमीरपुर में बस स्टैंड खंडेह मंदिर से लगभग 52 कि०मी० दूर है l