चौरा देवी मंदिर
दिशाश्रेणी धार्मिक
हमीरपुर नगर में जिलाधिकारी आवास के पास चौरा देवी का सुप्रसिद्ध मंदिर है। नगरवासियों की श्रद्धा व विश्वास का यह केंद्र सदियों पुराना है। हजारों श्रद्धालु प्रति-दिन यहाँ आते हैं तथा धार्मिक संस्कार संपन्न होते हैं। नवरात्र में विशाल मेला लगता है। इस मंदिर के आसपास अन्य देवी देवताओं के मंदिर बने हैं।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
कानपुर हवाई अड्डा इस धार्मिक जगह पर जाने के लिए उपयुक्त है।
ट्रेन द्वारा
हमीरपुर रोड, रेलवे स्टेशन चौरा देवी मंदिर जाने हेतु नजदीक है।
सड़क के द्वारा
चौरा देवी मंदिर हमीरपुर बस स्टैंड से लगभग 2 किमी दूर है।