महावीर मंदिर
दिशाश्रेणी धार्मिक
महावीर मंदिर (बूढ़ा मुस्करा) ग्राम सभा मुस्करा, ब्लाक-मुस्करा, तहसील- मौदाहा जनपद- हमीरपुर चन्देल कालीन मंदिर जहां की मूर्ति अत्यन्त प्राचीन है। यह बूढ़ा मुस्करा स्थान व बस्ती मुगलकाल मे नष्ट किये गये 22 ग्रामो मे से एक है। वर्तमान में मुस्करा नई बस्ती है। बूढ़ा मुस्करा में स्थित मूर्ति को पुनः स्थापित कर ग्रामवासियो ने मंदिर का पुनःर्निर्माण कराया है। मुस्करा से 3 किमी0 बंडवा रोड पर तथा मुख्यालय से 57 किमी0 पर स्थित है ।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।
सड़क के द्वारा
हमीरपुर में बस स्टैंड महावीर मंदिर से लगभग 57 किमी दूर है।