मेहेर मंदिर
दिशाश्रेणी धार्मिक
हमीरपुर नगर के निवासी अवतार मेहेर बाबा के परम भक्त परमेश्वरी दयाल बाबा के परम भक्त परमेश्वरी दयाल पुकार के प्रयास वर्ष 1964 में हमीरपुर मुख्यालय में महेरपुरी निर्माण का संकल्प फलीभूत हुआ। मेहेर पुकार जी मेहेर स्थान से एक संगमरमर की शिला खरीद लाए थे, जिसे मेहेर बाबा ने देवी मान्यता प्रदान की थी। मेहेरपुरी में एक अन्य विशाल मंदिर बनवाकर अवतार मेहेर बाबा की मूर्ति विराजमान की गई, जिसका 18 नवम्बर 1970 को आदि के ईरानी द्वारा उदघाटन किया गया । इस अवसर पर एक विशाल मेला लगाया गया,जिसमे हजारों भक्तजन उपस्थित हुए।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
मेहर मंदिर घूमने के लिए सबसे नजदीकी हवाई-अड्डा कानपुर है।
ट्रेन द्वारा
हमीरपुर रोड सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है।
सड़क के द्वारा
हमीरपुर बस स्टैंड से मेहर मंदिर की दूरी लगभग 1 किमी0 है।