सिंह महेश्वरी मंदिर
दिशाश्रेणी धार्मिक
हमीरपुर मुख्यालय में यमुना पुल से उत्तर-पूर्व में कुछ ही दूरी पर शिव पार्वती का प्राचीनतम मंदिर यमुना नदी के तट पर स्थित है। मंदिर के गर्भगृह में स्थापित अर्धे में शिव-पार्वती की मूर्तियां एक साथ विराजमान है। इतिहासविदों के अनुसार यह मंदिर गुप्त कालीन वास्तुकला की अनमोल धरोहर है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
संगमाहेश्वर घूमने के लिए नजदीकी हवाई-अड्डा कानपुर है।
ट्रेन द्वारा
मंदिर जाने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड है।
सड़क के द्वारा
हमीरपुर बस स्टैण्ड से मंदिर की दूरी मात्र 4 किमी0 है।