इटरा के हनुमान जी
दिशाश्रेणी धार्मिक
इटरा के हनुमान जी का मंदिर ब्लाक- सुमेरपुर तहसील-हमीरपुर ग्राम चन्द्रपुरवा के इटरा मौजे मे स्थित है। इस मंदिर का इतिहास लगभग 2000 वर्ष पुराना है जो कालान्तर मे मिट्टी के ढेर मे बदल गया था जिसका जीर्णोधार 1965 मे कराया गया। यहां प्रतिवर्ष कार्ति क मास की पूर्णिमा के उपरान्त प्रथम मंगलवार को विशाल मेले का आयोजन होता है। मुख्यलय से 22 किमी0 तथा कानपुर सागर मार्ग से एन0एच0-34 से 1.5 किमी0 की दुरी पर है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।
सड़क के द्वारा
हमीरपुर में बस स्टैंड इटरा के हनुमान जी मंदिर से लगभग 22 किमी दूर है।