बंद करे

कर्दम ऋषि का आश्रम

श्रेणी धार्मिक

बेतवा नदी के तट पर स्थित ग्राम कदौरा के मौजे में एक रमणीक स्थान जो कि कर्दम ऋषि के आश्रम नाम से विख्यात है। यहां टापू पर केवल एक प्रकार का वृक्ष (कर्दही) का घना जंगल है। जिसके बीच में कर्दम ऋषि का मंदिर है व कर्दम ऋषि की प्रतिमा है। कर्दम ऋषि माता सती अनुसुईया के पिता थे। जनपद मुख्यालय से दूरी 59 किमी0 है। हमीरपुर से सरीला मुख्य मार्ग में स्थित रहटिया मोड से 3 किमी0 दूरी ग्राम कदौरा में स्थित हैं।

फोटो गैलरी

  • Kardam Rishi

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।

सड़क के द्वारा

हमीरपुर में बस स्टैंड कर्दम ऋषि का आश्रम से लगभग 59 किमी दूर है।