भुईयारानी मंदिर
दिशाश्रेणी धार्मिक
हमीरपुर कालपी मार्ग पर हमीरपुर से 12 किमी0 दूर ग्राम झलोखर में भुईयांरानी का प्रचीन मंदिर है। यहाँ रविवार को विशाल मेला लगता है। यहां की रज ( मिट्टी ) लगाने से गठिया रोग में लाभ होता है। हजारो श्रृद्धालु यहां आते व रात्रि में शनिवार / रविवार को यही रूकते है। जनपद मुख्यालय से दूरी 12 किमी0 तथा कालपी मार्ग से 500 मी0 की दूरी पर स्थित है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।
सड़क के द्वारा
हमीरपुर में बस स्टैंड भुईयांरानी मंदिर से लगभग 12 किमी दूर है।