• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

महेश्वरी माता मंदिर

दिशा
श्रेणी धार्मिक

बेतवा नदी के तट पर स्थित महेश्वरी माता मंदिर महाभारत काल का प्रमुख मंदिर है जिसकी मूर्ति को मुगल काल में कई बार खंडित करने का प्रयास किया गया। यह प्रमुख मंदिर बहुत बडे क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है। नवरा़त्र में बडा मेला व जवारा कार्यक्रम यहां की आस्था का केंद्र है। मंदिर 52 सिद्ध पीठो में 22 वें स्थान पर वर्णित है। जनपद मुख्यालय से दूरी 67 किमी0 है। सरीला मार्ग पर रहटिया मोड से 8 किमी0 की दूरी पर स्थित हैं ।

फोटो गैलरी

  • Maheshwari Devi

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।

सड़क के द्वारा

हमीरपुर में बस स्टैंड महेश्वरी माता मंदिर से लगभग 64 किमी दूर है।