शिव मंदिर जलालपुर
दिशाश्रेणी धार्मिक
भगवान शिव को समर्पित 108 मंदिरो का समूह जलालपुर की शोभा बढाते थे जिसे प्रचीन काल में छोटी काशी कहा जाता था। देख रेख के अभाव में अधिकांश मंदिर नष्ट हो गये है। पर जो बचें हैं उनका शिवलिंग काले ग्रेनाइट का है। पंचमुखी शिवलिंग शिव मंदिरों की विशेषता है। यहां बेतवा नदी के सहारे ब्यापार का प्रमुख केंद्र था पक्के घाट स्थित हनुमान मंदिर, धूप-घडी आदि यहां की प्रमुख विशेषता है। जनपद मुख्यालय से दूरी 62 किमी0 तथा सरीला मार्ग पर रहटिया मोड से 6 किमी0 पर स्थित है ।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।
सड़क के द्वारा
हमीरपुर में बस स्टैंड शिव मंदिर जलालपुर से लगभग 62 किमी दूर है।