श्री नरसिंह भगवान मंदिर (सिंगरान)
दिशाश्रेणी धार्मिक
यह मंदिर नरसिंह भगवान की छोटी सी पहाड़ी में स्थित है। यहां का वातावरण अत्यंत रमणीक है क्षेत्रवासियों के मन में यह बड़ी आस्था का केंद्र है। इसी ग्राम कछवा कला में प्राचीन अंजनी माता का मंदिर है। जिसमे एक शिला पर अंजनी माता की मूर्ति उत्कीर्ण है साथ ही उनके पुत्र हनुमान की छोटी सी प्रतिमा उत्कीर्ण है। पुरातत्व विभाग ने इसे संरक्षित स्मारक घोषित किया है। जिला मुख्यालय से 75 किमी0 दूरी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से 1 किमी0 दूरी पर तथा सरीला गोहांड रोड पर पवई से 3किमी0 की दूरी पर स्थित हैं ।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।
सड़क के द्वारा
हमीरपुर में बस स्टैंड से लगभग 75 किमी की दूरी पर स्थित श्री नरसिंह भगवान मंदिर (सिंगरान) है।