बंद करे

श्री बाँके बिहारी मंदिर

श्रेणी धार्मिक

श्री बाँके बिहारी मंदिर मुस्करा विकास खण्ड का ग्राम गहरौली जो कि जनपद की सबसे अधिक आबादी का गांव है। सन 1872 ई0 में निर्मित यह मंदिर भारतीय शिल्प कला का अनूठा उदाहरण है। इस मंदिर मे दीवारो से लेकर छत तक तैल  चित्रो के माध्यम से देवी देवताओ के चित्र अकिंत किये गये है। स्वतत्रंता संग्राम मे यह मंदिर क्रन्तिकारी गतिविधियो का प्रमुख केंद्र रहा यंही से क्रन्तिकारी समाचार पत्र ” बुंदेलखंड केसरी ’’ गुप्त रूप से प्रकाशित होता था। जिला मुख्यालय से दूरी  61 किमी0 तथा मुस्करा से 9 किमी0 की दूरी पर स्थित हैं।

फोटो गैलरी

  • Bake Bihari
  • Radha Krishna

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।

सड़क के द्वारा

हमीरपुर में बस स्टैंड से लगभग 61 किमी की दूरी पर स्थित श्री बाँके बिहारी मंदिर है।