श्री सिद्धपीठ मुमुक्षु आश्रम (गौरा देवी)
श्रेणी धार्मिक
श्री सिद्धपीठ मुमुक्षु आश्रम (गौरा देवी) ग्राम इंगोहटा मे लगभग 250 वर्ष पुराना गौरा देवी सिद्धपीठ व शंकर भगवान का स्थान है। 1965 मे प्रबुद्ध संत श्री रोटीराम महाराज इस स्थान पर पधारे जिनके निर्देशन मे 1972 मे एक सहस्त्र चंडीयज्ञ का अयोजन किया गया तब से प्रत्येक वर्ष इस स्थान पर एक बड़ा मेला लगता है। जनपद मुख्यालय से दूरी 26 किमी0 की दूरी पर स्थित हैं ।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।
सड़क के द्वारा
हमीरपुर में बस स्टैंड से लगभग 26 किमी की दूरी पर स्थित श्री सिद्धपीठ मुमुक्षु आश्रम (गौरा देवी) है।