जल निगम
जल जीवन मिशन “हर घर जल योजना “
जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। जनपद में हर घर नल से जल योजनान्तर्गत दो परियोजनाओं का निर्माण प्रस्तावित है। जिनके द्वारा जनपद हमीरपुर के 257 ग्राम पंचायतों के 355 राजस्व ग्रामों को लाभान्वित किया जाना है।
पत्यौरा डांडा योजना:- इस योजना में एक मात्र सतही जल योजना सम्मलित है। जिससे विकास खण्ड सुमेरपुर एवं मौदहा की 103 ग्राम पंचायतों के 148 राजस्व ग्रामों को आच्छादित किया जाना है। योजना में 1 नग 45 एम0एल0डी0 क्षमता का इंटेकवेल, 1 नग 45 एम0एल0डी0 क्षमता का डब्लू0टी0पी0, 46 नग अवर जलाशय, 9 नग सी0डब्लू0आर0, 306.096 किमी0 राइजिंगमेन, 905.703 किमी0 वितरण प्रणाली प्रस्तावित कर विकास खण्ड सुमेरपुर एवं मौदहा के कुल 47940 परिवारों को लाभान्वित किया जाना है।
हरौलीपुर योजना :- इसमे दो तरह की योजना सम्मलित है :
सतही जल योजनाः- इ स योजना से विकास खण्ड कुरारा की 24 ग्राम पंचायतों के 39 राजस्व ग्रामों को आच्छादित किया जाना है। योजना में 1 नग 9 एम0एल0 डी0 क्षमता का इंटेकवेल, 1 नग 8 एम0एल0डी0 क्षमता का डब्लू0टी0पी0, 12 नग अवर जलाशय, 5 नग सी0डब्लू0आर0, 83.237 किमी0 राइजिंगमेन, 181.126 किमी0 वितरण प्रणाली प्रस्तावित कर विकास खण्ड कुरारा के कुल 9636 परिवारों को लाभान्वित किया जाना है।
भूगर्भ जल योजनाः- इस योजना से विकास खण्ड सरीला, गोहाण्ड, राठ एवं मुस्करा की 130 ग्राम पंचायतों के 168 राजस्व ग्रामों को आच्छादित किया जाना है। योजना में 135 नग नलकूप, 123 नग अवर जलाशय, 6.83 किमी0 राइजिंगमेन, 977.42 किमी0 वितरण प्रणाली प्रस्तावित कर विकास खण्ड मुस्करा, राठ, गोहाण्ड एवं सरीला के कुल 53504 परिवारों को लाभान्वित किया जाना है।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल योजना के प्रचार-प्रसार हेतु समुदाय के मध्य जनजागरूकता की गतिविधियों को संचालित करने, जनसहभागिता के आधार पर सामुदायिक अंशदान जमा कराने, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों का गठन कराने, समिति के नाम से बैंक में ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता खुलवाने, पानी का कनेक्शन लेने हेतु समुदाय को जागरूक करने, पेयजल योजनाओं के रख-रखाव हेतु उपभोक्ताओं से मासिक शुल्क (यूजर चार्जेज) लिया जाने एवं ग्राम कार्ययोजना ;टपपसंहम ।बजपवद च्संदद्ध आदि का निर्माण करने हेतु, राज्य पेजयल एवं स्वच्छता मिशन ;ैॅैडद्ध लखनऊ द्वारा 04 आई0एस0ए0/एजेन्सियों (चेतना, इलाहाबाद रोड ट्रैफिक चैराहा के पास कर्वी चित्रकूट उ0प्र0, मे0 चित्रकूट सेवा आश्रम, मिशन रोड चर्च शत्रुघनपुरी कर्वी चित्रकूट उ0प्र0 एवं जीवन ज्योति शिक्षण, जन कल्याण समित, अरूना पार्क सकरपुर साधरा दिल्ली एवं सोशल एक्शन फाॅर रूरल डेवलपमेन्ट एण्ड एडवांसमेन्ट एजेन्सी) का चयन किया गया है।