बंद करे

करियारी का मठ

दिशा
श्रेणी धार्मिक

चन्देल कालीन प्रचीन मठ जिसका निर्माण ग्रेनाइट की चट्टानो को तराश कर किया गया है। ये चट्टाने बाहर से तराश कर लायी गई है तथा इन्हे बिना किसी मसाले के जोड़ के एक मठ के रूप में स्थापित किया गया। इसमें स्थापित शिवलिंग  कुछ वर्षो पूर्व तक था। जो आज विद्यमान नही है मंदिरकी शिलाओ को इस प्रकार रखा गया है कि मंदिर की दीवारो की शिलाओ के मध्य रिक्त स्थान है जिससे प्रचण्ड गर्मी का एहसास मंदिर के अंदर नही होता। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने वर्तमान में इसे अधिग्रहित कर लिया है। जनपद मुख्यालय से दूरी 70 किमी0 तथा सरीला गोहांड मुख्यमार्ग से 2 किमी0 की दूरी पर स्थित हैं ।

फोटो गैलरी

  • Kariyari Math

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।

सड़क के द्वारा

हमीरपुर में बस स्टैंड खांडेह मंदिर से लगभग 70 किमी दूर है।