बंद करे

चतुर्भुज बाबा विष्णु मंदिर बीरा (बिरवाही)

दिशा
श्रेणी धार्मिक

यह प्रचीन मंदिर चन्देल कालीन मूर्ति कला का दुर्लभ नमूना है मूल मंदिर का निर्माण लगभग 1000 वर्ष पूर्व केवल पत्थर की शिलाओं से हुआ हैं इस मंदिर में भगवान विष्णु एवं देवी लक्ष्मी कीअष्ठभुजी एवं चतुर्भुजी विशाल पत्थर की मूर्तियां है इस मंदिर में विदेशी आक्रान्ताओं ने कई बार मूर्तियो को खण्डित किया है यहां खुदाई में अनेक प्रचीन मूर्तियों के अवशेष मिले है। चैत्र मास अमावस्या प्रतिवर्ष यहां मेला लगता है। जनपद मुख्यालय से दूरी 67 किमी0 है। सरीला मार्ग पर रहटिया मोड से 8 किमी0 की दूरी पर स्थित हैं । यह मंदिर सरीला गोहांड मार्ग मे बिरवाही ग्राम (बीरा) मे मुख्य सडक से 500 मी0 पश्चिम दिशा में स्थित है बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से 2 किमी0 उत्तर तथा जिला मुख्यालय से 80 किमी0 दूरी पर स्थित है।

फोटो गैलरी

  • Vishu Temple

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।

सड़क के द्वारा

हमीरपुर में बस स्टैंड चतुर्भुज बाबा विष्णु मंदिर बीरा (बिरवाही) से लगभग 80 किमी दूर है।