बंद करे

चोपरेश्वर मंदिर

दिशा
श्रेणी धार्मिक

राठ नगर मुख्यालय मे पूर्व की ओर एक तालाब है जिसे चोपरा कहते हैै। इसी के किनारे एक प्राचीन मंदिर है जिसमे भगवान शिव  की मूर्ति विराजमान है। यह मंदिर चोपरेश्वर के नाम से विख्यात है। इसी परिसर मे मारकण्डेश्वर रामलला, गणेश जी एवं हनुमान जी के मंदिर स्थित है। खाकी बाबा के यहां आने से महाभारतकालीन यह स्थान पुण्य क्षेत्र बन गया खाकी बाबा चैपरा मे रहते थे उनकी परलोक यात्रा लगभग 500 वर्षो में हुई। यहां का प्रतिश्ठित शिवलिंग उज्जैन के महाकालेश्वर से मिलता-जुलता है जिसे राजा विराट की पुत्री उत्तरा ने स्थापित किया था।

फोटो गैलरी

  • DSC_5889
  • Chopeshwar Temple
  • DSC_5842

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।

सड़क के द्वारा

हमीरपुर में बस स्टैंड खांडेह मंदिर से लगभग 82 किमी दूर है।