• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सिसोलर के मंदिर व समाधि स्थल

श्रेणी धार्मिक

महाराज बाबा के नाम से प्रसिद्ध धार्मिक स्थल परमंदिर व समाधि स्थल है। महराज बाबा ने करीब 300 वर्ष पूर्व जीवित समाधि ली थी इस स्थल पर भण्डारे का भोजन कभी कम नही होता भक्त चाहे जितने भी आ जाये। मंदिर परिसर मे कोई भी झूठ नही बोलता अन्यथा दुषपरिणाम होता है। मंदिर का पुजारी हमेंशा  कोरी (अनुसूचित जाति) का होता है तथा भंडारे मे सबसे पहले कोरी जाति के लोगों को भोजन कराया जाता है। स्थानीय लोगो की आस्था का यज्ञ केंद्र  है। जनपद मुख्यालय से दूरी 40 किमी0 तथा सुमेरपुर से 19 किमी0 की दूरी पर स्थित हैं।

फोटो गैलरी

  • Sisolar Smadhi

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

निकटतम हवाई अड्डा कानपुर।

ट्रेन द्वारा

निकटतम रेलवे स्टेशन हमीरपुर रोड और भरूवा सुमेरपुर।

सड़क के द्वारा

हमीरपुर में बस स्टैंड से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित सिसोलर के मंदिर व समाधि स्थल है।